भारत के राष्ट्रपति प्रश्न उत्तर 2024 - bharat ke rashtrapati prashn uttar 2024
हेलो दोस्तों में अनिल कुमार पलाशिया आज फिर आपका palashiyaclass.in से आपका स्वागत करता हु इस लेख में हम आपको भारत के राष्ट्रपति प्रश्न उत्तर 2024 - bharat ke rashtrapati prashn uttar 2024 से सम्बंधित जानकारी को इस लेख में देखेंगे . यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा
भारत का राष्ट्रपति
भारत का राष्ट्रपति देश का सर्वोच्य होता है या हम यु कहे के वह देश का प्रथम नागरिक होता है भारत में भले इसकी स्तिथि केवल नाम मात्र का होता है लेकिन फिर भी वह देश का सर्वोपरि होता है जब देश में आपातकाल की घोषणा होती है उस समय शासन की भाग डोर राष्ट्रपति के हाथ में चली जाती है और किसी राज्य में जब राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है उस समय पूरी भाग डोर राष्ट्रपति के हाथ में होती है वो तीनो सेना का मुखिया होता है
भारत के वर्तमान राष्ट्रपति
द्रोपदी मुर्म भारत के वर्तमान राष्ट्रपति
भारत के राष्ट्रपति प्रश्न उत्तर
Q ;- 1 भारत के राष्ट्रपति से सम्बंधित अनुच्छेद 58 किससे सम्बंधित है
ANS ;- राष्ट्रपति की पद की योग्यता
Q ;- 2 राष्ट्रपति की योग्यता के अनुसार न्यूनतम आयु सीमा है
ANS ;- 35 वर्ष
Q ;- 3 राष्ट्रपति के महाभियोग प्रक्रिया के समय राष्ट्रपति कितना समय दिया जाता है
ANS ;- 14 दिन
Q ;- 4 राष्ट्रपति के महावियोग के समय लोकसभा और राज्यसभा कितने सदस्य का बहुमत होना चाहिए ?
ANS ;- ⅔
Q ;- 5 राष्ट्रपति को शपत दिलाता है
ANS ;- भारत के मुख्य्न्यधिश और वरिष्ट न्यायधीश
Q ;- 6 राष्ट्रिय आपातकाल किस अनुच्छेद में घोषित ककिया जता है
ANS ;- अनुच्छेद 352
Q ;- 7 राष्ट्रपति के निर्वाचन में भाग लेते है
ANS ;-
राज्य विधान सभा के निर्वाचित सदस्य
दिल्ली और पंदुचेरी विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
लोक सभा या राज्य सभा के निर्वाचित सदस्य
Q ;- 8 राष्ट्रपति की वीटो शक्ति किस अनुच्छेद के तहत है
ANS ;- 111 अनुच्छेद
Q ;- 9 राष्ट्रपति की अध्यादेश जारी करनेव की शक्ति है
ANS ;- 123
Q ;- 10 भारतीय राष्ट्रपति पर महाभियोग एक प्रक्रिया है
ANS ;- अर्द्ध न्यायिक प्रक्रिया है
Q ;- 11 संसद के दोनों सदनों में किस अभिभाषण किस अनुच्छेद देता है
ANS ;- अनुच्छेद 87
Q ;- 12 एक राज्य में राष्ट्रपति शासन की अधिकतम सीमा हो सकती है
ANS ;- 3 वर्ष
Q ;- 13 राष्ट्रपति के दुवारा लोकसभा को भंग किया जाता है
ANS ;- प्रधानमंत्री की सलाह पर अनुच्छेद 85 [1]
Q ;- 14 भारत के राष्ट्रपति के पास कोन सी वीटो शक्तिया है
ANS ;-
Q ;- 15 राष्ट्र्तपति के द्वारा नियुक्ति की जाती है सर्वोच्य न्यायालय के न्यायधीश की न्युक्ति
हल ;- सर्वोच्य न्यायलय के मुख्य न्यायधीश से परामर्श के साथ
Q ;- 16 भारत का वह राष्ट्रपति जो लोकसभा के अध्यक्ष भी रहे है
ANS ;- नीलम संजीव रेड्डी
Q ;- 17 भारत का निर्वाचन मंडल का प्रावधान है
ANS ;- अनुच्छेद 54
Q ;- 18 भारत के राष्ट्रपति चुने जाते है
ANS ;- राज्य सभा , लोकसभा , और राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य दुवारा
Q ;-19 राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाया जा सकता है
ANS ;- अनुच्छेद 61
Q ;- 20 राष्ट्रपति को लोकसभा में किन दो सदनों को मनोनीत करने का अधिकार है
ANS ;- एंग्लो इंडिया
Q ;- 21 स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे
ANS ;- बिहार से
Q ;- 22 राज्यसभा में राष्ट्र्तपति दुवारा कितने सदस्यों मनोनीत किये जाते है
ANS ;- बारह
Q ;- 24 राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के बारे में चर्चा की गई है
ANS ;- अनुच्छेद 52 से 73 में
Q ;- 25 राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे देता है
ANS ;- उपराष्ट्रपति
Q ;- 26 कोई भी व्यक्ति भारत का राष्ट्रपति हो सकता है
ANS ;- कितनी बार भी
Q ;- 27 मंडल आयोग के दुवारा राष्टपति को अपनी रिपोट कब प्रस्तुत् की थी \
ANS ;- 31 दिसंबर 1980
Q ;-28 भारत के राष्ट्रपति का चिनाव में मतदान करने का अधिकार है
ANS ;-
लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित सदस्यों के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी और दिल्ली सहित राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं।
Q ;- 29 / 2022 में भारत में कोन सा राष्टपति चुनाव हुआ .
ANS ;- 15 वी
Q ;- 30 भारत के 14 वे राष्ट्रपति थे
ANS ;- प्रवण मुखर्जी
Q ;- 31 भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कोन थी
ANS ;- प्रतिभा सिंह पाटिल
Q ;- 32 भारत के राष्ट्रपति को क्षमा दान की शक्ति प्राप्त है
ANS ;- अनुच्छेद 72
0 Comments