भारत का उपराष्ट्रपति bharat ke uprashtrapati kaun hai 2024
भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति का पद
उपराष्ट्रपति की नियुक्ति
उपराष्ट्रपति से संबंधित अनुच्छेद
उपराष्ट्रपति को कोन नियुक्त कर सकता है
उपराष्ट्रपति को कौन हटा सकता है
प्रथम और वर्तमान उपराष्ट्रपति की जानकारी
ऐसा कोई विशिष्ट कार्य उपराष्ट्रपति के शासनकाल में हुआ।
भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति ;- जगदीप धनखड
भारत का उपराष्ट्रपति
भारत का दूसरा सबसे बड़ा पद उपराष्ट्रपति का होता है भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा के अध्यक्ष के तोर पर विधायी कार्यो में हिस्सा लेता है .भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड 7 अगस्त 2024 को चुने गए .
उपराष्ट्रपति राज्य का सभा का पदेन सभापति होंता है
अनुच्छेद 65 के अनुसार उपराष्ट्रपति जो राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है
संविधान में उपराष्ट्रपति से सम्बंधित प्रावधान अमेरिका के सविधान से लिया गया
उपराष्ट्रपति के बारे में संविधान भाग 5 [ अनुच्छेद 63 से 69 तक है
भारत का एक राष्ट्रपति है अनुच्छेद 63 के अनुसार
राज्य सभा का पदेन सभा पति अनुच्छेद 64 के अनुसार
उपराष्ट्रपति संसद के किसी भी सदन का सदी नहीं होता है
राज्यसभा का सभा पति उपराष्ट्रपति होता है लेकिन वह राज्य सभा का सदस्य नहीं होता है
अनुच्छेद 65 ;-
राष्ट्रपति की अनुपस्तिथि में उपराष्ट्रपति कार्यवाहक राष्ट्रपति होता है उनके कार्य की अवधि 6 महीने की होती है उस समय राष्ट्रपति का वेतन शत्ति और विशेष अधिकार उपराष्ट्रप्ति को प्राप्त होता है
अनुच्छेद ;- 66 उपराष्ट्रपति पद की योग्यता
भारत का नागरिक
35 वर्ष की आयु पूर्ण
राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने के योग्य
निर्वाचन के समय किसी भी प्रकार से लाभ का पद धारण ना किया हो .
15000 हजार रु की राशी जमानत हो
उपराष्ट्रपति का निर्वाचन
उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के दुवारा एकल; संक्रमणीय मत पद्दति दुवारा किया जाता है
अनुच्छेद 67 ;-
उपराष्ट्रपति का कार्यकाल
उपराष्ट्रपति का कार्यकाल और उनके कार्य की अवधि 5 वर्ष तक रहती है
उपराष्ट्रपति को पद से हटाने की प्रक्रिया
उपराष्ट्रपति को पद से हटाने का प्रस्ताव सबसे पहले राज्यसभा में पेश किया जाता है
राज्यसभा के ¼ सदस्यों के हस्ताक्षर हो .
उपराष्ट्रपति को पद से हटाने से 14 सदस्यों के हस्ताक्षर हो .
राजसभा के प्रस्ताव के बाद लोक सभा की सहमती से उपराष्ट्रपति को उसके पद से हटाया जा सकता है
अनुच्छेद ;- 68
उपराष्ट्रपति का पद रित होने पर चुनाव
अनुच्छेद 69 ;-
उपराष्ट्रपति के पद की शपथ
महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Q ;- 1 भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कोन है ?
ANS ;- भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डा . सर्वपल्ली राधाकृष्ण
Q ;- 2 भारत के ऐसे उपराष्ट्रपति जिसे दो बार उनके कार्यकाल के लिए चुना गया था
ANS;- हामिद अंसारी
Q ;- 3 भारत के ऐसे उपराष्ट्रपति जिनकी म्रत्यु उनके कार्यकाल के दोरान हुई थी
ANS ;- कृष्णकांत जी
Q ;-4 भारत के संविधान के किस भाग में उपराष्ट्रपति का पद उल्लेखित है
ANS ;- भाग 5
Q ;-5 किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रप्ति के पद का उल्लेख किया गया है
ANS ;- अनुच्छेद 63 है
Q ;- 6 उपराष्ट्रपति के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है
ANS ;- 35 वर्ष
Q ;- 7 भारत का राष्ट्रपति किसे अपना त्याग पत्र देता है
ANS ;- उपराष्ट्रपति
Q ;- 8 उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किसके दुवारा किया जाता है
ANS ;- संसद के दुवारा
Q ;- 9 उपराष्ट्रपति को अगर पद से हटाना है तो सबसे पहले किस सदन में प्रस्ताव भेजा जाता है
ANS ;- राज्य सभा में प्रस्तुत किया जाता है
Q ;- 10 भारत में उपराष्ट्रपति का पद है
ANS ;- प्रारंभ से संविधान में है
Q ;- 11 राष्ट्रपति की अनुपस्तिथ में राष्ट्रपति का कार्यभार कोन संभालता है
ANS ;- उपराष्ट्रपति
Q ;- 12 किस अनुच्छेद के अंतर्गत उपराष्ट्रपति राष्टपति का कार्य भार संभालता है
ANS ;- अनुच्छेद 65 के अनुसार
Q ;- 13 भारत के उपराष्ट्रपति को कितना वेतन दिया जाता है
ANS ;- 4 लाख रु
Q ;- 14 भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव कोन करता है
ANS ;- लोक सभा और राज्य सभा के सदस्य
Q ;- 15 संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति पद का प्रावधान किया गया है
ANS ;- अनुच्छेद 63
Q ;- 16 उपराष्ट्रपति अपना इस्तीफा किसे देता है
ANS ;- भारत के राष्ट्रपति
Q ;- 17 जब उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है तो वह किसका वेतन प्रर्प्त करता है
ANS ;- राष्ट्रपति
Q ;- 18 किस उपराष्ट्रपति के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जता है
ANS ;- डा सर्वपल्ली राधाकृष्ण
Q ;- 19 राष्ट्रपति के बाद दूसरा सर्वोच्य संवेधानिक पद कोन सा है
ANS ;- उपराष्ट्रपति
Q ;- 20 उपराष्ट्रपति को शपथ कोन दिलाता है
ANS ;- राष्ट्रपति
Q ;- 21 राज्य सभा का पड़ें सभा पति कोन होता है
ANS ;- उपराष्ट्रपति
Q ;- 22 राज्य सभा के प्रथम सभापति कोन थे
ANS ;- डा . सर्वपल्लीय राधाकृष्ण
Q ;- 23 किस उपराष्ट्रपति को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
ANS ;- डा सर्वपल्ली राधाकृष्ण
Q ;- 24 उपराष्ट्रपति के चुनाव सम्बन्धी विवाद को कोन देखता है
ANS ;- सर्वोच्य न्यायालय
भारत का राष्ट्रपति
हेलो दोस्तों में अनिल कुमार पलाशिया आज फिर आपके लिए यह लेकर आ रहा हु इस लेख में हम आपको भारत का उपराष्ट्रपति bharat ke rashtrapati kaun hai 2024 भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति भारत के उपराष्ट्रपति का नाम भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन है
0 Comments