भारत के प्रमुख बैंक के वर्तमान अधिकारी 2024 bharat ke pramukh bank ke vartman adhikari kaun hai kaun hai
भारत के वर्तमान अधिकारी 2024
1.;- भारतीय स्टेट बैंक (अध्यक्ष) - दिनेश कुमार खारा
भारतीय स्टेट बैंक का प्रारंभ 19 वी शताब्दी में हुआ था ,यह 2 जून 1806 को बैंक आफ कलकत्ता की स्थापना के साथ हुई थी
2.;- भारतीय स्टेट बैंक (सीएफओ) - कामेश्वर राव कोडावंती
3. ;- भारतीय स्टेट बैंक (प्रबंध निदेशक) - विनय एम. तोन्से, अश्विनी के. तिवारी, आलोक कुमार चौधरी, चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी
4.;- बैंक ऑफ बड़ौदा (एमडी) - देबदत्त चंद
बैंक आफ बड़ोदा की स्थापना 20 जुलाई 1908 में किया गया था यह बड़ोदा के महराज , सयाजीराव गायकवाड तृतीय के दुवारा इसकी स्थापना की गई थी इसकी स्थापना गुजरात में की गई थी
5. ;- बैंक ऑफ इंडिया (एमडी और सीईओ) - रजनीश कर्नाटक
बैंक आफ india की स्थापना 7 सितम्बर 1906 में मुंबई में की गई थी यह एक प्रकार का व्यवसाई बैंक है यह 50 क्षेत्रीय कार्यालय के मध्यम से नियंत्रित का रहा है
6. ;- बैंक ऑफ महाराष्ट्र (एमडी और सीईओ) - ए. एस. राजीव
बैंक आफ महाराष्ट्र की स्थापना 16 सितम्बर 1935 में की गई थी इसके संस्थापक श्री रघुनाथराव सोहोनी जी थे यह एक व्यापारी थे इसकी स्थापना महाराष्ट्र में की गई थी
7. ;- केनरा बैंक - के. सत्यनारायण राजू
केनरा बैंक जिसे ग्राहक केन्द्रित्ता के लिए व्यापक रूप से जाना जाता है केनरा बैंक की स्थापना अम्मेम्बल सुब्बा राव पाई ने जुलाई 1906 में कर्णाटक के एक छोटे से बंदरगाह शहर मैंगलोर में की गई थी
8. ;- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (एमडी और सीईओ) - मातम वेंकट राव
इस बैंक की स्थापना सन 1911 में की गई थी सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया यह भारत का पहला वाणिज्य बैंक है जिसका पूर्ण स्वामित्व और प्रभुत्व भारतीय के हाथ में थी इस बैंक के संस्थापक सर सोरोबजी थे
9. ;- इंडियन बैंक - शांति लाल जैन
10. ;- इंडियन ओवरसीज बैंक (एमडी और सीईओ) - अजय कुमार श्रीवास्तव
11. ;- पंजाब नेशनल बैंक - अतुल कुमार गोयल
12.;- पंजाब एंड सिंध बैंक - स्वरूप कुमार साहा
13. ;- यूको बैंक (एमडी) - अश्वनी कुमार
14. ;- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (एमडी और सीईओ) - ए. मणिमेखलाई
0 Comments