हिंदी व्याकरण से संबंधित प्रश्न hindi vyakaran se sambandhit prashn uttar
Q ;- 1 संज्ञा किसे कहते है
ANS ;- किसी व्यक्ति , वस्तु, स्थान पर भाव के नाम को संज्ञा कहते है
जैसे ;-
व्यक्ति ;- राम , मोहन , राधा
वस्तु ;- पेन्सिल , पुस्तक , मोबाईल
स्थान ;- विद्यालय , घर , मैदान , भवन
भाव ;- अच्छा , बुरा , मीठा , कडवा
Q ;- 2 संज्ञा के प्रकार कितने है
ANS ;- संज्ञा के प्रकार
1;- व्यक्ति वाचक
2;- भाव वाचक
3;- जातिवाचक
Q ;- 3 संज्ञा के भेद कितने है
ANS ;- संज्ञा के भेद
1;- द्रव्यवाचक
2;- समूहवाचक
3;- समुदायवाचक
Q ;- 4 सर्वनाम किसे कहते है
ANS ;- संज्ञा के स्थान पर आने वाले शब्द को हम सर्वनाम कहते है
जैसे - हम , तुम , वह , वे , नाम आदि
Q ;- 5 सर्वनाम के भेद लिखिए
ANS ;- सर्वनाम के भेद
1;- पुरुष वाचक सर्वनाम
2;- निश्चयवाचक सर्वनाम
3;- अनिश्चय वाचक सर्वनाम
4 ;- निजवाचक सर्वनाम
5;- सम्बन्ध वाचक सर्वनाम
6;- प्रश्न वाचक सर्वनाम
Q ;- 6 क्रिया किसे कहते है
ANS ;- क्रिया एक ऐसी इकाई है जिसके माध्यम से किसी कार्य के होने का वर्णन होता है
Q ;- 7 क्रिया के प्रकार लिखिए
ANS ;- क्रिया के प्रकार
1;- अकर्मक क्रिया
2;- सकर्मक क्रिया
Q ;- 8 विशेषण किसे कहते है
ANS ;- संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता बताने बाले शब्द को विशेषण कहते है
जैसे ;- अच्छा , बड़ा , लाभ , हानि
Q ;-9 विशेषण के भेद लिखिए
ANS ;- विशेषण के भेद
1;- गुणवाचक
2;- परिणामवाचक
3;-संख्यावाचक
4;- सार्वनामिक
Q ;- 10 काल किसे कहते है
ANS ;- समय परिवर्तन को काल कहते है समय का निरंतर चलना ही काल कहलाता है
Q ;-11 काल कितने प्रकार का है
ANS ;- काल 3 प्रकार के है
1;- वर्तमान काल
2;- भूतकाल
3;- भविष्यकाल
Q ;- 12 वर्तमान काल किसे कहते है
ANS ;- वह समय जो अभी चल रहा है जिसमे अभी काम हो रहा है वर्तमान काल कहलाता है
जैसे ;-
1;- में जाता हु .
2;- में जा रहा हु
3;- में जा चूका हु .
Q ;- 13 भूतकाल किसे कहते है
ANS ;- वह समय जो वित गया है बिता हुआ समय भूतकाल कहलाता है
1;- में जाता हु
2;- में खाता हु
3;- में पढता हु
Q ;- 14 भविष्यकाल किसे कहते है
ANS ;- वह समय जो आने बाला है आने बाला समय भविष्य काल कहलाता है
1;- में आऊंगा
2;- में आ जाऊंगा
3;- में कल आऊंगा .
Q ;- 14 विलोम शब्द किसे कहते है
ANS ;- वह शब्द जिसका अर्थ उल्टा प्रकट होता है किसी भी शब्द का अर्थ उल्टा होना विलोम शब्द कहलाता है
जैसे ;-
अच्छा - बुरा
मीठा - कडवा
सरल - कठिन
गरीब - अमीर
धरती - आसमान
मोटा - पतला
अन्दर - बाहर
ऊपर - निचे
आगमन - गमन
अति - अल्प
अनुराग - विराग
अपना - पराया
आस्तिक - नास्तिक
अनाथ - सनाथ
अमर - म्रत्यु
एक - अनेक
एकता - अनेकता
एडी - चोटी
अनादी - आदि
अमृत - विष
अनुकूल - प्रतिकूल
अंकुश - निरंकुश
अग्रज - अनुज
अर्थ - अनर्थ
Q ;- 15 पर्यायवाची शब्द किसे कहते है
ANS ;- एक शब्द का अनेक अर्थ प्रकट होना , या एक शब्द का कई अर्थ निकलना ही पर्यायवाची शब्द कहलाता है
जैसे ;-
अतिथि - मेहमान , अभ्यागत
अश्व - घोडा , घोटक , रविपुत्र
अधर्म - पाप , जुल्म
अमृत - मधु , सुधा , सोम
अलंकार - आभूषण , भूषण , जेवर
अहंकार - गर्व , अभिमान , घमंड
अंबर - आकाश , , आसमान , गगन
आकाश - नभ , पुष्कर , आसमान
आँख - नेत्र , नयन , नजर
आभूषण - अलंकार , गहना , जेवर
आयु - अवस्था , उम्र , जिन्दगी
आनन्द - मोदी , हर्ष , आमोद
इनाम - पुरस्कार , बख्शीश
इर्षा - जलन , कुढन
इश्वर - प्रभु , परमेश्वर , भगवान्
उपदेश - दीक्षा , सिख , शिक्षा
उपकार - भेंट , भलाई , नेकी
Q ;- 16 तत्सम, शब्द किसे कहते है
ANS ;- वह शब्द संस्कृत का जिसका कोई परिवर्तन किये बिना ही उसे वैसे ही ले लिया जाता है उसे तत्सम शब्द कहलाता है
जैसे ;-
भानु , कर्म , अग्री , हस्त , ज्ञान
Q ;- 17 तदभव किसे कहते है
ANS ;- वे शब्द जो संस्कृत से निकल कर अपना रूप हिंदी में परिवर्तन करके लिख दिया जाता है वह तदभव शब्द कहलाता है
जैसे ;-
नाटक , गीत , खाना ,कविता , नदी , माता
Q ;- 18 देशज शब्द किसे कहते है
ANS ;- ऐसे शब्द जिनकी उत्पत्ति का पता नहीं है फिर भी वे प्रचलन में है वह विदेशी शब्द कहलाते है
जैसे ;-
लोटा , कटोरा , डोंगा , डिबिया , खिचड़ी , पगड़ी , तेंदुआ .
Q ;-19 विदेशज शब्द क्या है
ANS ;- विदेशी शब्द वह शब्द है जिसे विदेशी भाषा से लिया गया है
जैसे ;-
फ़ारसी , अरबी , तुर्की , अंग्रेजी
Q ;- 20 प्रत्यय किसे कहते है
ANS ;- प्रत्यय वह शब्द होता है जो किसी शब्द के अंत में लगाया जाता है उसे प्रत्यय कहते है इसमें दोनों शब्दों का अर्थ होता है
जैसे ;-
चडाई = चढा + आई [ प्रत्यय - आई ]
मुस्कराहट - मुस्कुरा + आहट [ प्रत्यय - आहट ]
मिलावट - मिला + आवट [ प्रत्यय - आवट ]
उड़ान - उड़ + आन [ प्रत्यय - आन ]
Q ;- 21 उपसर्ग किसे कहते है
ANS ;- वह शब्द जिसका अर्थ बदलने के लिए शब्द के आगे एक नया शब्द को जोड़ा जाता है उसे उपसर्ग कहते है
जैसे ;-
आ + हार = आहार [ उपसर्ग - आ ]
अप + मान = अपमान [ उपसर्ग - अप ]
आ + दान = आदान [ उपसर्ग - आ ]
प्रति + वर्ष = प्रतिवर्ष [ उपसर्ग - प्रति ]
वि + धायक = विधायक [ उपसर्ग - वि ]
Q ;- 22 संधि किसे कहते है
ANS ;- दो वर्णों के मेल को संधि कहते है दो शब्द जिनका अर्थ प्रकट होता है और उनके जोड़ से जो नया शब्द बनता है उसे संधि कहते है
जैसे ;-
1;- हिमालय = हिम + आलय
2;- सदानंद = सत + आनंद
3;- विधालय = विधा + आलय
4;- नरेंद्र = नर + इंद्र
5;- सदैव = सदा + एव
6;- स्वागत = सु + आगत
7;- भवन =भो + अन
8;- अभिषेक = अभी + सेक
9;- सरचना = सम रचना
10 ;- सज्जन = सत + जन
Q ;- 23 संधि विच्छेद किसे कहते है
ANS ;- संधि विच्छेद से हमारा आशय यह है की कोई शब्द जिसका अर्थ पूर्ण रूप से प्रकट करता है शब्द के दोनों तरफ अर्थ प्रकट करते है संधि विच्छेद कहते है
जैसे ;-
1;- हिमालय = हिम + आलय [ संधि विच्छेद ]
2;- विद्यालय = विधा + आलय [ संधि विच्छेद ]
3;- पुस्तकालय = पुस्तक + आलय [ संधि विच्छेद ]
Q ;- 24 समास किसे कहते है
ANS ;- दो या दो से बने नए शब्द जिसका अर्थ सही रूप से प्रकट होता है उसे समास कहते है
उदहारण ;-
1;- शिव + भक्त = शिवभक्त
2;- जेब + खर्च = जेबखर्च
3;- भाई + बहन = भाई - बहन
4;- चतु ;+ भुज = चतुर्भुज
5;- प्रति + दिन = हर दिन
6;- आजीवन = जीवन भर
7;- यथाशक्ति = शक्ति के अनुसार
8 - भरपेट = पेट भरकर
Q ;- 25 समास के भेद बताइए .
ANS ;- समास के भेद
1;- अव्ययी भाव समास
2;- तत्पुरुस समास
3;-दुंदु समास
4;- कर्मधारय समास
5;- बहुब्रिही समास
Q ;- 26 रस किसे कहते है
ANS ;- किसी काव्य को पढ़ कर सुन कर जो आनन्द प्राप्त होता है वह रस कहलाता है .
किसी काव्य को पढ़ कर सुनकर जो आनन्द प्राप्त होता है उसे रस कहते है
Q ;- 28 श्रंगार रस किसे कहते है
ANS ;- किसी स्त्री की सुन्दरता को देख कर मन में जो प्रेम के भाव उत्पन होते है वह श्रृंगार रस कहलाता है . मन में प्रेम की भावना को प्रकट करना ही श्रृंगार रस कहलाता है
उदहारण ;-
मेरे तो गिरधर गोपाला , दुसरो ना कोई .
जेक सिर मोर मुकुट , मेरो पति सोई
Q ;- 29 हास्य रस किसे कहते है
ANS ;- किसी काव्य को पढ़ कर सुन कर मन में हास्य या हसी के भाव प्रकट होते है किसी काव्य को पढने से हसी के भाव प्रकट होते है वह हास्य रस कहते है .
उदहारण ;-
में ऐसा महावीर हु , पापड़ को तोड़ सकता हु .
अगर आ जाये गुस्सा तो कागज को मरोड़ सकता हु .
Q ;- 30 करुण रस किसे कहते है
ANS ;- किसी काव्य को पढ़ कर सुन कर मन में जो भाव उत्पन होता है मन में करुणा के भाव उत्पन जोते है ऐसा कोई द्रश्य जिसमे हमें लगे की हमारे मन में कोई दुःख , दर्द का भाव प्रकट होता है उसे करुण रस कहते है
उदहारण ;- दुःख ही जीवन की कथा रही ,
क्या कहू जो आज तक कही नहीं .
Q ;- 31 रौद्र रस किसे कहते हैं
ANS ;- कोई ऐसा काव्य जिसे हम पढ़ते है या सुनते है जिसमे हमें वीरता के भाव प्रकट होते है रौद्र रस कहलाता है
उदहारण ;-
उठी सन सत्तावन में वह तलवार पुरानी थी
बुंदेलो हर बोलो के मुह हमने सुनी कहानी थी
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी
Q ;- 32 वीर रस किसे कहते है
ANS ;- जब हम किसी पाठ को पढ़ते है या सुनते है जिसमे हमें वीरता के भाव दिखाई देते है वह वीर रस कहलाते है
उदहारण ;-
बुंदेलो हर बोलो के मुह से हमने सुनी कहानी थी
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झासी बाली रानी थी
Q ;- 33 भयानक रस किसे कहते है
ANS ;- जब किसी भयानक द्रश्य को हम देकते है और उसे देख कर मन में कोई भयानक हादसा नजर आता है वह भयानक रस कहलाता है
उदाहरन ;-
हनुमान की पूंछ में लगन न सकी आग लंका से सीगरी जल गई गए निशाचर भाग। ।
Q ;- 34 जुगुप्सा रस किसे कहते है
ANS ;- ऐसा पाठ या लेख जिसे हम पढ़ते है या सूनते है तो हमारे मन में घ्रणा के भाव उत्पन होते है
उदहारण ;-
रक्त-मांस के सड़े पंक से उमड़ रही है, महाघोर दुर्गन्ध, रुद्ध हो उठती श्वासा।
Q ;- 35 अद्भुत रस किसे कहते है
ANS ;- कोई ऐसा द्रश्य जब हम देखते है जो कुछ अलग लगे , या अद्भुत लगे या आश्चर्य लगे उसे अद्भुत रस कहते है
उदहारण ;-
चकित हुआ में जब देखा मोर - जोड़ी को नाचते हुए
नृत्य करती हुई जो सब सुध बुल भूल कर .
Q ;- 36 शांत रस किसे कहते है
ANS ;- जब किसी काव्य को पढ़ते है तो मन में शांति के भाव उत्पन होते है किसी भजन को सुनकर मन में जो शांति के भाव उत्प्प्न होते है वह शांत रस कहलाते है
उदहारण ;- पायो जी मेरे राम रत्न धन पायो
Q ;- 37 अलंकार शब्द किसे कहते है .
ANS ;- काव्य की शोभा बढाने बाले शब्द को अलंकार कहते है .
उदहारण ;- कनक - कनक तो सो गुनी - मधाकता अधिकाय
बो खाए बैराय ,जग में पाए बैराज
Q ;- 38 अलंकार शब्द के प्रकार लिखिए ?
ANS ;- अलंकार शब्द के प्रकार
अनुप्रास अलंकार
यमक अलंकार
शलेश अलंकार
Q ;- 39 छंद किसे कहते है
ANS ;- अक्षरों की गणना करना , मात्राओं की गणना करना , उसे समझना ही छंद कहलाता है
उदहारण ;-
अक्षरों की संख्या , मात्रा , गणना , गति को क्रमबद्ध तरीके से लिखना चाँद कहलाती है छंद शब्द - खुश करना , जैसे ;- चोपाई , दोहा , शायरी .
Q ;- 40 वचन किसे कहते है
ANS ;- संज्ञा , सर्वनाम , क्रिया , और विशेषण , में एक रूप और अनेक रूप को दिखाना ही वचन कहलाता है .
जैसे ;-
1;- पुस्तक - पुस्तके
2;- लड़का - लड़के
3;- बच्चा - बच्चे
Q ;-41 वचन कितने प्रकार के होते है
ANS ;- वचन दो प्रकार के होते है
1;- एक वचन
2 ;- बहुवचन
एकवचन ;- किसी संज्ञा , सर्वनाम , क्रिया , विशेषण , में एक रूप दिखाई देता है किसी एक के बारे में बात होती है एक वचन कहलाता है
जैसे ;- लड़का , लड़की , बेटा , कमरा
बहुवचन ;- किसी संज्ञा , सर्वनाम , क्रिया , ओर विशेषण में एक रूप से अनेक रूप को दिखाई देना वह वहुवचन कहलाता है
उदहारण ;- लड़का - लड़के / लड़की -लडकिया
Q ;- 42 कारक क्या है
ANS ;- किसी भी वाक्य में जब शब्द का सम्बन्ध क्रिया से होता है वह कारक कहलाता है
Q ;- 43 कारक कितने प्रकार के है
ANS ;- कारक 8 प्रकार के होते है
कर्ता कारक
कर्म कारक
करण कारक
सम्प्रदान कारक
अपादान कारक
सम्बन्ध कारक
अधिकरण कारक
संबोधन कारक
Q ;- 44 पर्यायवाची शब्द किसे कहते है
ANS ;- पर्यायवाची शब्द का अर्थ किसी भी प्रकार का शब्द जिसका अर्थ अनेक निकलते है किसी शब्द का अनेक अर्थ निकलना पर्यायवाची शब्द कहलाता है .
Q ;- 45 मुहावरा किसे कहते है
ANS ;- मुहावरा का अर्थ कोई कहावत होती है आप किसी व्यक्ति को अगर कुछ कह नहीं सकते है लेकिन उसे कहना भी जरुरी है और उसे बुरा भी ना लगे . ऐसे शब्द मुहावरे कहलाते है
उदहारण ;-
1;- अक्कल चरने जाना - बुद्दिमता गायब होना .
प्रयोग ;- हमेशा सही का साथ देने वाला आज गलत का साथ दे रहा है तेरी अक्ल को क्या हुआ .
2;- अंगारे उगलना [ क्रोध में लाल पिला होना ]
प्रयोग ;- जब अभिमन्यु की मर्त्यु हुई तो अर्जुन कोरवो पर आग उगलने लगा .
3 ;- अंकुश लगाना [ रोक लगाना ]
प्रयोग ;- पिता ने अपने पुत्र पर घर से निकलने में पावंदी लगा दी है
4;- आड़े हाथ लेना ;- [ खरी खोटी सुनाना ]
प्रयोग ;- राजा ने महेश को समझाया वो समझा नहीं तो उसने राजा ने महेश को आड़े हाथ लिया .
5;- उन्नीस विस होना ;- थोडा बहुत अंतर होना
प्रयोग ;- खाना बनाने में थोडा ऊपर निचे होता रहता है
6;- ऊँगली उठाना ;- इशारा करना
प्रयोग ;- मम्मी अपने बेटे को इशारा करके बता रही है के खाना खा लो .
7;- अन्धो में काना राजा ;- मूर्खो के बच चतुर
प्रयोग ;- अनपढ़ के बिच में पड़ा लिखा व्यक्ति अन्धो में काना राजा के समान होता है
8;- कोलू का बेल ;- निरंतर काम में लगे रहना
प्रयोग ;- राजा दिन भर काम कर रहा है वो कोलू के बेल की तरह काम कर रहा है
Q ;- 46 प्रतिवादी कविता की विशेषता लिखिए ?
Ans प्रतिवादी कविता की विशेषताएं
इस कविता में रूढ़िवाद का विरोध किया है
इसमें क्रांति का स्वर दिखाई देता है
Q ;- 47 नाटक के प्रमुख तत्व लिखो।
Ans नाटक के तत्व होते हैं
कथावस्तु
पत्र
उद्देश्य
भाषा शैली
देशा - काल
संवाद
अभिनय
Q ;- 48 संस्मरण और रेखा चित्र में अंतर लिखिए .
Ans संस्मरण और रेखाचित्र में अंतर लिखिए .
संस्मरण वास्तविक होता है जबकि रेखा चित्र एक काल्पनिक होता है
संस्मरण का संबंध किसी कथा या घटना से होता है जबकि रेखा चित्र किसी वस्तु या पात्र को से होता है।
Q ;- 49 विपरीतार्थक शब्द किसे कहते हैं
ANS ;- विपरीतार्थी शब्द का अर्थ विलोम शब्द इसमें हम किसी शब्द का उल्टा अर्थ निकालते हैं उसे विलोम शब्द या विपरितार्थी शब्द कहते हैं।
Q ;- 50 स्थाई भाव और संचारी भाव में अंतर लिखिए
ANS ;- स्थाई भाव संचारी भाव में अंतर निम्नलिखित है
स्थाई भाव
स्थाई भाव एक रस में एक ही स्थाई होता है
यह भाव आते जाते रहते हैं
संचारी भाव
संचारी भाव एक रस में अनेक होते हैं।
इसमें भाव संचारित नहीं होते हैं।
Q ;- 51 नई कविता की दो विशेषताएं लिखिए।
ANS ;- नई कविता की विशेषताएं
नई कविता में अनुभूति की सच्चाई होती है
नहीं कविता में मनुष्य के जीवन के प्रत्येक क्षण को महात्व दिया गया है
नई कविता में मनुष्य के कुंठाओं का चित्रण किया गया है।
Q ;- 52 शुक्ल युग के गद्य की विशेषता बताइए।
ANS ;- गद्द युग की विशेषता लिखये .
शुक्ल युग के गद्य की भाषा सरल और सामान्य भाषा है
गद्य अधिकतर लोगों के दैनिक जीवन से जुड़े विषयों पर आधारित होता है
Q ;- 53 नाटक और एकांकी में अंतर लिखिए
नाटक
नाटक में अनेक अंक होते हैं
नाटक में अधिक पात्र होते हैं
नाटक में एक मुख्य कथा होती हैं
एकांकी
एकांकी में केवल एक अंक होता है
एकांकी में कम पात्र होते हैं
एकांकी एक घटना पर ही आधारित होती है
Q ;- 54 कहानी और नाटक में अंतर बताइए।
ANS ;- कहानी और नाटक में अंतर है
कहानी
कहानी की संरचना छोटी होती है
यह एक श्रव्य साहित्य होता है
इसे सिर्फ सुना जा सकता है
नाटक
नाटक की संरचना बड़ी होती है
यह एक दृश्य साहित्य होता है
इसे देखा जा सकता है
Q ;-55 भक्ति काल को हिंदी साहित्य का स्वर्ण युग क्यों कहा जाता है
ANS ;- भक्ति काल को हिंदी साहित्य का स्वर्ण युग इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस काल में आधुनिक काल की जानकारी के साथ-साथ इसमें साहित्य की अनुभूति का गहन अध्ययन किया गया है
Q ;- 56 प्रयोगवादी कविता की विशेषता लिखिए
ANS ;-प्रयोगवादी कविता की दो विशेषता है
प्रयोगवादी कविता में भाषा को ध्यान दिया गया है
प्रयोगवादी कविता में नए विचारों को प्रकट किया गया है।
Q ;- 57 जीवनी और आत्मकथा मैं अंतर बताइए
ANS ;- जीवनी आत्मकथा में अंतर है
जीवनी
जीवनी में किसी महापुरुष के जीवन की घटनाओं का वर्णन किया गया है
जीवनी किसी अन्य पुरुष के द्वारा लिखी जाती है।
आत्मकथा
आत्मकथा में लेखक स्वयं अपने जीवन के अनुभव को लिखता है
आत्मकथा स्वयं के द्वारा लिखी जाती है
Q ;- 58 महाकाव्य का परिचय दीजिए
ANS ;- महाकाव्य में किसी ऐतिहासिक या महापुरुष की संपूर्ण जीवन कथा का वर्णन होता है जिसे महाकाव्य कहा जाता है
जैसे ;- रामचरित्र मानस ,साकेत ,पृथ्वीराज रासो ,आदि।
Q ;- 59 छायावाद की विशेषता बताइए
ANS ;- छायावाद की प्रमुख विशेषता
छायावाद कविता में नारी सौंदर्य और प्रेम चित्रण के बारे में बताया है।
छायावाद कविता में रहस्यवाद का रूप दिखाई देता है
छायावाद कविता में कल्पना की प्रधानता होती है।
Q ;- 60 राज्य भाषा किसे कहते हैं
ANS ;- राज्य भाषा किसी राज्य या देश की प्रमुख भाषा होती है जो सभी राजकीय प्रयोजन सरकारी कामकाज के प्रयोग में होती है
Q ;-61 उपसर्ग और प्रत्यय में अंतर बताइए
ANS ;- उपसर्ग और प्रत्यय में अंतर
प्रत्यय
वह शब्द जो मूल शब्द के अंत में जुड़कर एक नया शब्द बनता है या नया रूप लेता है वह प्रत्यय कहलाता है।
उपसर्ग
उपसर्ग उस शब्द को कहते हैं जो किसी शब्द के पहले लगकर नया रूप प्रकट करता है वह उपसर्ग कहलाता है
Q ;- 62 तत्सम शब्द और तद्भव शब्द में अंतर बताइए।
ANS ;- तत्सम शब्द
वे शब्द जो मूल भाषा संस्कृत से ज्यो के त्यों हिंदी में प्रयुक्त किए जाता हैं उन शब्दों को तत्सम शब्द कहा जाता है
तद्भव शब्द
संस्कृत भाषा का वह शब्द जो हिंदी में जाकर बदल जाता हैं ऐसे शब्द तद्भव शब्द कहलाते हैं।
दोस्तों इस लेख में हमने आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकरी को सी लेख में रखा है आप इस लेख के माध्यम से आप हिंदी व्याकरण से संबंधित प्रश्न hindi vyakaran se sambandhit prashn uttar हिंदी व्याकरण के बहुविकल्पीय प्रश्न हिंदी के अति महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी के से सम्बंधित जानकारी को इस लेख में देखेंगे
0 Comments