गंगा नदी कहां से निकलती है और कहां जाती है। ganga nadi kaha se nikalti hai aur kaha jati hai
गंगा नदी कहां से निकलती है और कहां जाती है।
गंगा नदी उत्तरी हिमालय की एक महत्वपूर्ण नदी है इसे उत्तर हिमालय की नदियां भी कहा जाता है गंगा नदी एक पवित्र नदी के रूप में भारत वासियों के दिल में बसी हुई है और इसे माता के समान पूजा जाता है अनेक धार्मिक क्रियाकलापों में गंगा नदी का जल अमृत के समान माना जाता है।
गंगा नदी कहां से निकलती है।
गंगा नदी उत्तर हिमालय से निकलने वाली नदी मानी जाती है इसे हम उत्तरी हिमालय की नदियां भी कहते हैं यह गंगोत्री ग्लेशियर से निकलती है उत्तर प्रदेश में देवप्रयाग एक ऐसा स्थल है जहां पर भागीरथी नदी और अलकनंदा नदी का संगम होता है
भागीरथी और अलकनंदा नदी का जब देवप्रयाग में संगम होता है तो वहां से एक जलधारा निकलती है उसे जलधारा को हम गंगा नदी के नाम से जानते हैं ।
गंगा नदी का समापन । या गंगा नदी कहां तक जाती है
गंगा नदी दो देशों में बहती है अधिकतर वह भारतीय राज्यों में बहते हुए अपनी सीमा या अपनी लंबाई को पूरा करती है इसके बाद गंगा नदी पश्चिम बंगाल से होते हुए बांग्लादेश में प्रवेश करती है भारत और बांग्लादेश की सीमा को बनाते हुए बांग्लादेश में बहती है
जब गंगा नदी बांग्लादेश में आती है तो वहां पर कुछ दूरी की यात्रा करते हुए ब्रह्मपुत्र नदी और गंगा नदी का संगम होता है दोनों जलधाराएं मिलती है और वहां से एक नई जलधारा का निर्माण होता है जिसे जमुना नाम दिया जाता है जमुना नदी अंत में बंगाल की खाड़ी में जाकर मिल जाती है।
दोस्तों इस लेख में हमने आपके लिए गंगा नदी की जानकारी आपके सामने लेकर आ रहा हु इस लेख में हमने गंगा नदी का उद्गम और समापन की जानकारी आपके सामने राखी है गंगा नदी कहां से निकलती है और कहां जाती है। ganga nadi kaha se nikalti hai aur kaha jati hai गंगा नदी कितने राज्य से होकर गुजरती है ganga nadi ki jankari
0 Comments